संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक बच्ची भूख से तड़प रही थी लेकिन उसे कहीं भोजन नहीं मिला। उसने कूड़े में पड़ा जूठा खाना देखा तो उसे खाकर अपनी भूख शांत की। घटना विदिशा के जिला मुख्यालय से महज सौ मीटर दूर का बताया जा रहा है। इस तस्वीर ने शासन-प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल दी है जिसमें भोजन कराने और पोषण सुधारने की बात कही जाती है।
यह भी पढ़ें: महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट: झाड़ियों से निकलकर सिरफिरे ने की अश्लील हरकतें, सामने आया Video
उमंग सिंघार ने उठाए सवाल
इस वीडियो के सामने आते ही इस पर राजनीति शुरू हो गई। मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘तस्वीर सिर्फ एक मासूम की भूख नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की हकीकत का आइना है जहां विकास के दावे आसमान छू रहे हैं, लेकिन ज़मीन पर हकीकत कचरे में रोटी तलाशती बच्ची की भूख बनकर चीख रही है।’

‘विकास के भाषणों के पीछे भूख अब भी जिंदा है’
उन्होंने आगे लिखा, ‘विडंबना देखिए, यह वही विदिशा है पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र, जहां से सत्ता के गलियारों में सुशासन और समृद्धि की कहानियां सुनाई जाती हैं, मगर सच्चाई यह है कि गरीबी, भूख और बेबसी आज भी आमजन का भाग्य बनी हुई है। मुख्यमंत्री जी, यह तस्वीर आपके सुशासन की नहीं, आपके शासन की सच्ची तस्वीर है जो बताती है कि विकास के भाषणों के पीछे भूख अब भी जिंदा है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

