दिनेश शर्मा,सागर। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन पर अब तक पुलिस द्वारा पिटाई के मामले सामने आते हैं किंतु यहां पुलिस ने नहीं बल्कि गांव वालों ने एक दूल्हे की पिटाई कर दी. उसकी पिटाई सिर्फ इस बात को लेकर कर दी कि पड़ोस में गमी हुई है और वे बाजे-गाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर जा रहा था. दूल्हे ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मामला जिले के रहली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. जहां दूल्हा बलराम पटेल शादी के पहले गांव में ही माता पूजन के लिए अपने परिजनों के साथ गाजे-बाजे के साथ घोडे पर सवार होकर मंदिर जा रहा था. रास्ते में चंदन यादव और मुकेश यादव ने उसे रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया.

Read More : कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलने वाले 10 व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, जुर्माना भी वसूला

उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में गमी हुई और तुम लोग मना करने के बाद भी बाजा बजा रहे हो. इस बात को लेकर दूल्हे के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी. दूल्हे ने इसकी शिकायत रहली थाने थाने में दर्ज कराई है. थाना प्रभारी बालकृष्ण यादव ने बताया कि दूल्हे बलराम पटेल की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

Read More : अच्छी खबर : यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को दी गई DRDO की 2-DG दवा, घंटेभर में बढ़ा ऑक्सीजन लेवल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें