संदीप शर्मा, विदिशा। कोरोना संक्रमण रोकने एक ओर सरकार द्वारा जहां वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वैक्सीन सेंटरों में अव्यवस्था भी सामने आ रही है. कहीं पोर्टल पर नाम गायब, तो कही वैक्सीन की कमी की समस्या. इसी कड़ी में आज 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए माधवगंज क्रमांक एक में वैक्सीन लग रही थी. केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे. उनका कहना था कि उन्हें आज वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था यहां पोर्टल पर नाम नहीं होने के कारण वापस जाने कह दिया.लोगों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया.
लोगों को कहना है कि हमने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था उसके बाद हमें आज का शेड्यूल दिया गया था. उस आधार पर हम यहां आए थे. कैंसिलेशन का कोई भी मैसेज हमें नहीं दिया गया. सिर्फ टेक्निकल त्रुटि बताकर हमें यहां से वापस भेज दिया गया. कई लोग ऐसे भी थे जो दूरदराज से आए थे. इंदौर से आए एक युवक ने कहा कि वह 300 किलोमीटर बाइक चला कर आए हैं अब कब नंबर आएगा पता नहीं. वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर 100 से ऊपर उन व्यक्तियों की लिस्ट लगी है जिनका आज वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उसी लिस्ट के आधार पर लोगों को अंदर जाने और वेक्सीनेशन की अनुमति दी गई है
Read More : शर्मनाक : मजदूर की मौत पर संबल राशि भुगतान के लिए रोजगार सहायक ने मांगी एक लाख रिश्वत
पिछले कुछ दिनों से 18 प्लस वैक्सीनेशन में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से लोग खासे परेशान हैं. दरअसल कई लोगों को जो सैकड़ों किलोमीटर दूर रहते हैं उन्हें विदिशा का सेंटर दिया गया है. परसों कई लोग ग्यारसपुर भी वैक्सीनेशन लिए आए थे. कई व्यक्ति जो बाहर से टीका लगवाने के लिए आए थे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. लोगों की भीड़ और उनके आक्रोश को देखते हुए पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ी. मामले की जानकारी लगते ही जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर जितने लोगों के नाम हैं उन्हें ही टीके लगाए जा सकते हैं. अन्य लोगों को दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी.
Read More : मध्यप्रदेश के इस जिले में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, आवश्यक सेवाओं में रहेगी छूट
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक