मनीष मारू, आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना की चेन को तोडऩे जिला प्रशासन द्वारा इसे आगे बढ़ाया जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो को देखते हुए फिलहाल किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही है. जनता कर्फ्यू को लेकर जारी नए आदेश के तहत कलेक्टर ने कफ्र्यू की अवधि को बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दिया है.

संभवत: आगर मालवा प्रदेश का पहला जिला है जहां 31 मई तक जनता कर्फ्यू बढ़ाया गया है. जनता कफ्र्यू के इस नए आदेश के तहत 31 मई की सुबह 6 बजे तक यह प्रभावशील रहेगा. इस दौरान आवश्यक गतिविधियां पूर्व की तरह ही संचालित होंगी.

Read More : कोरोना संक्रमण रोकने एमपी में बढ़ेगा जनता कर्फ्यू, सीएम शिवराज ने फोन कर कमलनाथ से मांगा समर्थन, जानिये क्या कहा पूर्व सीएम ने

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर अवधेश शर्मा ने वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की वृद्धि एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया है. आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय अनुसार धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कलेक्टर ने संपूर्ण आगर मालवा जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में 15 मई की रात 10 बजे से 31 मई की सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू आदेश प्रभावशील किया है. इस अवधि में पूर्व की तरह ही सभी प्रतिबंध लागू रहेंगे. कलेक्टर द्वारा यहां शादी ब्याह सहित समस्त सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को पूर्व में छूट दी गई है वे जारी रहेंगी.

Read More : शर्मनाक : मजदूर की मौत पर संबल राशि भुगतान के लिए रोजगार सहायक ने मांगी एक लाख रिश्वत