प्रीत शर्मा,मंदसौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर बीजेपी की सरकार कांग्रेस के निशाने पर है. कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों एवं अव्यवस्था के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया है. इसी कड़ी में मंदसौर की मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने में विफलता का आरोप लगाते हुए सीएम शिवराज के नाम चूडिय़ां भेजी है.
महिला कांग्रेस का आरोप है कि सरकार और सीएम कोरोना महामारी से निपटने में विफल साबित हुए हैं. गुरुवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस की पिपलिया मंडी महिला कांग्रेस अध्यक्ष डाक कार्यालय पहुंची. उन्होंने एक लिफाफे में चूडिय़ां पैककर सीएम शिवराज सिंह के नाम रजिस्ट्री भेजी है.
Read More : MP होगा अनलॉक: मंत्री समूह की बैठक में नई गाइडलाइन पर बनी सहमति, जानिए कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी जारी
पिपलियामंडी महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता खोकर, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने आरोप लगाया कि कोरोना के दौरान कई मरीजों को बेड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सरकार की बड़ी नाकामी रही. इस दौरान कोरोना से मृत लोगों की मौत को टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों से होना बताई गई, जो सरकार की नाकामी का सीधा सबूत है. महिला कांग्रेस ने मांग की है कि, अगर सीएम शिवराज से सत्ता नहीं संभल रही तो वे चूडिय़ां पहनकर घर बैठ जाए.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक