बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी में बगावत के सुर उभरने लगे हैं. जिले में बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. जिससे बीजेपी में हड़कंप मच गया है.

दरअसल हाल ही में दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हुआ है. इस उपचुनाव में बीजेपी को हार मिलने के बाद पार्टी खुद के कार्यकर्ताओं पर ठिकरा फोड़ रही है. यहां चुनाव में कांग्रेस से बीजेपी को सिख्त मिलने पर पार्टी ने बीजेपी नेता जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस दिया था. साथ ही उनके बेटे सिद्दार्थ मलैया सहित 5 मंडल अध्यक्ष को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है. जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मलैया के समर्थन में कई कार्यकर्ता सामने आ गए हैं.

बता दें कि जयंत मलैया के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. वहीं  बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लिखा कि संगठन के पक्षपात निर्णय निराश हूं.

गौरतलब है कि पार्टी ने जयंत मलैया को 10 दिनों में कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है. पार्टी अगर जयंत मलैया के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. बीजेपी मध्य प्रदेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.