कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में कुलगुरू के बंगले का घेराव और प्रदर्शन के मामले में प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है। एसडीएम विनोद सिंह की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी छात्राओं और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच चर्चा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को दोबारा चेक और पुनर्मूल्यांकन कराया जाएगा। इसके लिए प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच से ही फेल की गई पांच टॉपर छात्राओं के रोल नंबर लिए गए हैं। प्रोफेसर की विशेष कमेटी से चेक कराया जाएगा। अगर इनके नंबर बढे तो उस बैच की सभी छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं को फिर से चेक कराया जाएगा।

छात्राओं ने कुलगुरु के बंगले का किया घेराव

दरअसल, ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने हाल ही में बीकॉम सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी किया है। जहां शहर के विजयराजे गर्ल्स कॉलेज की 1300 में से 950 छात्राओं को फेल कर दिया गया। फेल की गई छात्राओं में बीते साल फर्स्ट ईयर में टॉप रहने वाली छात्राएं भी शामिल हैं। यही वजह रही कि शनिवार को छात्राओं का आक्रोश फूट पड़ा और विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी के बंगले का घेराव कर दिया।

प्रदर्शन के दौरान छात्रा बेहोश

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्राओं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर कुलगुरु के सुनवाई न करने पर बंगले का गेट तोड़ने का प्रयास किया। जब बंगले के गेट के अंदर कूंद कर घुसने की कोशिश की, तो पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो गई। वहीं, कई घंटे तक धूप में बैठी हुई एक छात्रा की हालत बिगड़ी और वह बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर एसडीएम विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरुण चौहान को भी मौके पर बुलाकर चर्चा की गई। जहां फैसला लिया गया कि प्रदर्शनकारी छात्राओं में से टॉपर पांच छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की विशेष कमेटी के जरिए फिर से जांच कराते हुए चेक कराया जाएगा।

RTI से उत्तर पुस्तिका निकलवाएगी NSUI 

वहीं, NSUI जिला अध्यक्ष पारस यादव ने यह चेतावनी दी कि वह फेल की गई सभी छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं को आरटीआई के जरिए हासिल करेंगे। फिर अपने स्तर पर प्रोफेसर से उसकी जांच कराएंगे। जिसके जरिए विश्वविद्यालय के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार को वह उजागर करने में सफल होंगे। फिलहाल एसडीएम के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्राओं की मांग पर उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m