धमेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। तहसीलदार ने बीपीएल कार्ड बनाने के एवज से ग्रामीण से पैसों की डिमांड की थी। वहीं अब सरपंच द्वारा तहसीलदार को फटकार लगाने को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मड़िया ग्राम का रहने वाला एक व्यक्ति बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कई बार पृथ्वीपुर तहसील कार्यालय का चक्कर लगा चुका है। इसके बाद भी उसका कार्ड नहीं बना। वह सरपंच संजय दांगी को लेकर के तहसील कार्यालय पहुंचा। सरपंच ने तहसीलदार राकेश चौहान को ग्रामीण की हकीकत बताई, लेकिन तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं था और पैसों की मांग कर रहा था।

BJP विधायक के शराब दुकान पर साध्वी प्रज्ञा का चला हथौड़ाः पुलिस हाथ जोड़ते नजर आई, Video, सांसद ने MLA पर लगाए ये आरोप, कांग्रेस ने किया समर्थन

इसके बाद सरपंच ने तहसीलदार को जमकर लताड़ा और कहा कि ग्राम पंचायत में ऐसे लोगों के आपने बीपीएल कार्ड बना दिए हैं, जो पात्र नहीं है। जबकि पात्र लोगों का आप कार्ड नहीं बना रहे हैं। काफी देर तक तहसील कोर्ट परिसर में तहसीलदार और सरपंच के बीच बहस होती रही। इस बीच तहसीलदार मोबाइल बंद करने को लेकर चिल्लाते रहे। अब देखना होगा कि प्रशासन के उच्च अधिकारी तहसीलदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी तहसीलदार पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

किसानों ने खोला मोर्चा: विधानसभा चुनाव में किए वादे फिर दिलाए याद, आंदोलन की दी चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H