भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 1 जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में मतगणना होगी. 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग हो रही है. जिनमें 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. क़रीब 1 करोड़ 31 लाख लोग वोट डालेंगे. निर्वाचन परिणाम का ऐलान विकासखंड मुख्यालय पर 14 जुलाई को किया जाएगा. पिछले चरण में हुए उपद्रव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक नजरबंद
भिंड जिले में भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. वार्ड क्रमांक 6 जवासा से कुशवाह की पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. इसी वार्ड के राजीव सिंह रिदौली सहित सभी वार्ड के करीब एक दर्जन जिला पंचायत प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है.
पैसे लेकर फर्जी मतदान का आरोप, पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के इमलिया के नवीन कन्या शाला मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर 2 प्रत्याशियों समर्थकों में बहस हो गई. सरपंच प्रत्याशी राकेश बघेल ने कहा कि 5 रुपये पीठासीन अधिकारी देकर कोई भी वोट डाल सकता है. मुरैना में ही पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा है. फर्जी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के बाहर उपद्रवी खड़े थे. मुरैना जनपद के मतदान केंद्र हिंगौना खुर्द के बाहर की घटना है. मतदान केंद्र के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायरों की हवा भी पुलिस के द्वारा निकाली गई. पुलिस ने दूर दूर तक गांव की गलियों में उपद्रवियों को खदेड़ा है. मतदान केंद्र की सुरक्षा में पुलिस व प्रशासन जुटी है.
बूथ कैपचरिंग का प्रयास
मुरैना के गलेथा ग्राम पंचायत के कांसपुरा पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ है. बूथ कैपचरिंग का प्रयास करने वालों ने प्रशासन की टीम पर हमला किया है. एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल से वीडियो बनाया, तो उसकी मारपीट कर मोबाइल छीन ले गए. पुलिस ने कांसपुरा गांव में पहुंचकर बल प्रयोग कर एक युवक को पकड़ा है. मतदान को कुछ समय की लिए रोका गया था. सूचना के बाद कांशपुरा में भारी पुलिस बल तैनात है. तनाव का माहौल है. हंगामे के बाद जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर कासपुरा बूथ पर पहुंचे. प्रशासन ने मतदान दोबारा चालू कराया.
ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, नहीं पड़े एक भी वोट
दतिया जिले के सेवढ़ा ब्लॉक के अमावली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मोहना जाट ग्राम पंचायत के अमावली ग्राम में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. बिजली और सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. सेवढ़ा के एसडीएम अनुराग निंगवाल ग्रामीणों को समझाने अमावली पहुंचे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम को बैरंग लौटा दिया.
यहां मात्र 4 लोगों ने किया वोट
उमरिया जिले के ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम मरदरी के ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दोपहर 1:30 बजे तक कुल 411 मतदाताओं में मात्र 4 लोगों ने मतदान किया है. ग्राम पंचायत के परिसीमन में मरदरी गांव को पारसी से धमोखर ग्राम पंचायत में जोड़ने पर मतदान का विरोध किया जा रहा है. मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा है. मतदान केंद्र में पहुंचे अधिकारियों की समझाईस का भी असर नहीं हुआ.
पुलिसकर्मी पर हमला
निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर विकास खंड के पनिहारी गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बोटिंग के दौरान बूथ क्रमांक 2 पर विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस पर हमला हुआ है. ड्यूटी पर तैनात एसआई एस.एस. सिकरवार पर लाठी से हमला किया गया है. हाथ की उंगली में चोट आई है. गांव के ही एक युवक ने हमला किया है. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है.
93 वर्षीय महिला गीता बाई ने किया मतदान
बुरहानपुर जिले के डोईफोडिया गांव में 93 वर्षीय महिला गीता बाई ने मतदान किया है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ काम करने के चलते गांव वाले बुजुर्ग महिला को इंदिरा गांधी पुकारते हैं. बुजुर्ग महिला ने किसी को हराने का जिताने के लिए नहीं, बल्कि गांव के विकास के लिए वोट किया है. 93 साल की बुजुर्ग महिला इंदिरा गांधी है. सीहोर पंचायत के दूसरे चरण में इछावर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खजुरिया घेंघी में 104 वर्षीय रेशम बाई राजपूत ने मतदान किया है.
90 साल के वृद्ध महिला ने गिरते पानी के बीच किया मतदान
राजगढ़ जिले में गिरते पानी में महिला और पुरुष मतदान करने को बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों में चुनाव को लेकर बड़ा उत्साह है. 90 साल के वृद्ध महिला भी गिरते पानी में मतदान करने पहुंची है. नए वोटर का कहना है कि ऐसा सरपंच चाहिए, जो गांव को साफ स्वच्छ रखे. ईमानदारी से अपने गांव का विकास करें. गिरते पानी में पुलिसकर्मी छाता लेकर 3 मतदान केंद्र पर वोटिंग करवा रहे है.
दिव्यांग चित्रकार ने किया मतदान
खरगोन जिले में दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल के वाहन को पुलिसकर्मियों ने मतदान केंद्र के बाहर रोक लिया. भाजपा नेता सन्नी भाटिया ने इसका विरोध किया. आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है. जिस कारण वह ना चल सकता है ना बोल सकता है. नेताओं द्वारा आयुष को विल चेयर से मतदान कक्ष तक ले जाकर मतदान करवाया गया. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह ने दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल से मुलाकात की.
भिंड में बदमाशों मतदान रोकने फिर की फायरिंग
भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के सराय ग्राम पंचायत के नईगढ़ी मतदान केंद्र पर फायरिंग की सूचना है. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की है. दूसरे गांव के लोगों ने आकर मतदान को प्रभावित करने की भी कोशिश की है. मतदाताओं में दहशत का माहौल है. सुरपुरा के बिजोरा पोलिंग बूथ पर भी 3 से 4 राउंड फायरिंग की सूचना है. घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इससे पहले भी पहले चरण में खूब उपद्रव हुआ था.
मतदान केंद्र में अधिकारियों की मनमानी
मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भभूति शाला मतदान केंद्र पर अधिकारियों की मनमानी चल रही है. अपने तरीके से मतदान करा रहे अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि अपने कैमरे बंद कीजिए. गौरतलब है कि कमरे में प्रत्याशी मतदान करते हुए पाए गए हैं. बावजूद इसके अभी तक जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है. अगर इसी प्रकार से मतदान चला तो कैसे मतदान की गोपनीयता रहेगी. प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान की गोपीनियंता व्यवस्था भंग हो रही है. 1 बूथ में तीन तीन लोग खड़े होकर सील लगा रहे हैं.
वोट डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
अनूपपुर में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों में विवाद होने से लाठी-डंडे चले हैं. अपने-अपने गुट के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने को लेकर विवाद हुआ है. जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा था. घटना की सूचना के मौके पर डीएसपी सहित देवहरा चौकी पुलिस की टीम पहुंच गई है. जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत डोंगरटोला के अमिलिहा मतदान केंद्र की घटना है.
प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने बांट रहा था पैसे, गाड़ी में की गई तोड़फोड़
सरपंच प्रत्याशी के लापता होने की सूचना
रतलाम जिले के सैलाना ग्राम पंचायत गड़ावदिया से चुनाव लड़ रहे सरपंच प्रत्याशी धुलजी पटेल लापता हो बताया जा रहा है. समर्थकों की वोटिंग रोकने की मांग पर अधिकारी गांव पहुंच गए हैं. प्रत्याशी गुरुवार रात से लापता है. परिजनों और समर्थकों ने पूर्व सरपंच भंवर सिंह डोडियार पर आरोप लगाया है. समर्थक पोलिंग बूथ पर मतदान रुकवाने के लिए जुटे हुए हैं. कल रात को भी धूल सिंह के पुत्र रमेश के साथ मारपीट हुई थी. समर्थक और ग्रामीण थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की बात पर अड़े है. भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. रतलाम एडिशनल एसपी और प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.
नक्सल क्षेत्र में मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह
डिंडोरी विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरा में शासकीय माध्यमिक शाला देवरा में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा मतदाताओं का कहना है कि इस बार ग्राम में विकास करने वाले प्रत्याशी को जीता कर लाएंगे. वही मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया है. पंच प्रत्याशी भी जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे है. देवरा मतदान केंद्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात है. मौसम को देखते हुए बारिश से बचने के लिए मतदाताओं की सुविधा अनुसार पंडाल और त्रिपाल की व्यवस्था की गई है.
निर्वाचन अधिकारी और पुलिस की टीम सक्रिय
खंडवा में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन और पुलिस की टीम लगातार क्षेत्र में घूम रही है. कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. खालवा आदिवासी बहुल जनपद में बहुत सारे ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पहुंचना कठिन है. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यहां रनर की व्यवस्था की है. बारिश नहीं होने से भी मतदान में व्यवधान की संभावना कम है, जो क्रिटिकल मतदान केंद्र है. वहां पर भी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त कर रखे हैं. वही जैसे जैसे दिन ढलते जा रहा है, मतदान के प्रति लोगों का उत्साह भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में मतदाता घरों के बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइनें लगी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक