![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शरद पाठक, छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. अपने तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुल नाथ ने हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की जीत की बात कही. साथ ही चुनावी मौसम में मानसून के मौसम का मजा लेते हुए भुट्टे भी खाए. इस दौरान वे पूरी तरह कांग्रेस की जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई पड़े.
गौरतलब है कि वर्तमान में जिला पंचायत और जनपद पंचायतों में कांग्रेस की तरफ रुझान स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जबकि नगरीय निकाय चुनाव जिताने के लिए सड़क पर उतर कर वोट की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी कांग्रेस समर्थित सरपंचों की संख्या बहुत अधिक तादाद में है, जिसे लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-10-at-4.46.14-PM-3.jpg)
जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के रुझान सामने आने के बाद सांसद नकुल नाथ अब छिंदवाड़ा में कांग्रेस की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं, उन्होंने दावा किया कि छिंदवाड़ा में नगर निगम के अलावा नगर पालिका और नगर परिषदों के जो चुनाव सम्पन्न होने हैं, उन स्थानों पर भी कांग्रेस बहुमत से जीत हासिल करेगी.
बता दें कि आगामी 13 तारीख को होने जा रहे ग्राम पंचायत नगर पंचायत एवं नगर पालिका के चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. यहां उन्होंने त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. सांसद नकुल नाथ ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो भी किया एवं जनता से मुलाकात भी की.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-10-at-4.46.12-PM.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-10-at-4.48.12-PM.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-10-at-4.46.14-PM-1-1.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक