शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की तस्वीर आज साफ हो जाएगी। नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। नाम वापसी के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन पंचायत चुनाव लड़ेगा।

जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक दावेदार नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी के (3 बजे के) बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। बता दें कि चुनाव के लिए 30 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण 1 जुलाई, तीसरे चरण की वोटिंग 8 जुलाई को होगी।

ये मिलेगा चुनाव चिन्ह, जिला पंचायत सदस्‍य

तीर कमान, दो पत्तियां, ऊगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, लालटेन, फावड़ा और बेलचा, बिजली का बल्‍ब, सिलाई की मशीन, हाथ चक्‍की, टेबल पंखा, स्‍लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार और एक ढाल, पिचकारी, मटका, अंगूठी, बल्‍ला, चाबी, मोमबत्तियॉं, कढ़ाई, सीटी, सिर पर टोकरी सहित औरत, लड़का-लड़की, नाव, बेंच, गैस सिलेण्‍डर, गैस स्‍टोव, सिगड़ी, संडसी, गैस बत्‍ती, गुब्‍बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्‍ता और सूरज मुखी।

पंचायत चुनाव- Panchayat Election

जनपद पंचायत के सदस्‍य के लिये
ब्‍लैक बोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्‍टर चलाता हुआ किसान, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन, डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्‍लेट, लेटर बाक्‍स, आरी, कंघी, ढोलक, ड्रम, भोंपू, चारपाई और दरवाजा।

सरपंच के लिये
चश्‍मा, कांच का गिलास, फलों सहित नारियल का पेड़, हस्‍तचलित पंप, ताला और चाबी, अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैंप, खंभे पर ट्यूब लाइट, हार, किताब, स्‍टूल,कलम दवात, कुंआ, गेहूँ की बाली, बस, पुल, नल, लट्टू, जग, हॉकी और गेंद, टोप और वायलिन।

पंच के लिये
सीढ़ी, फावड़ा, बाल्‍टी, हल, कुल्‍हाड़ी, बिजली का स्विच, मक्‍के का भुट्टा, कैंची, केतली और बेलन।अभ्‍यर्थियों की संख्‍या अधिक होने पर आवंटित किये जाने वाले अतिरिक्‍त प्रतीक में बनियान, कमीज, फ्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्‍कूटर, जीप, वायुयान, रोड रोलर, सेव, मूली, आम, केला और लेडी पर्स आवंटित किए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus