भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 1 जुलाई को त्रि-स्तरीय पंचायत के दूसरे चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में मतगणना होगी. 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों पर वोटिंग हो रही है. जिनमें 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं. क़रीब 1 करोड़ 31 लाख लोग वोट डालेंगे. निर्वाचन परिणाम का ऐलान विकासखंड मुख्यालय पर 14 जुलाई को किया जाएगा. पिछले चरण में हुए उपद्रव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दोपहर 1 बजे तक 57 फीसद मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरा चरण में दोपहर 1 बजे तक 57 फीसद मतदान हुआ है. दतिया 72.20 प्रतिशत, गुना 60.60 प्रतिशत, अशोकनगर 66.70 प्रतिशत, शाजापुर 67.20 प्रतिशत, देवास 63.20 प्रतिशत, धार में 61.10 प्रतिशत सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. वोट देने के मामले में महिलाएं, पुरुषों से आगे निकल गई है. 59 फ़ीसदी महिला और 55 फ़ीसदी पुरुषों ने वोटिंग किया है.
ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, नहीं पड़े एक भी वोट
दतिया जिले के सेवढ़ा ब्लॉक के अमावली ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. मोहना जाट ग्राम पंचायत के अमावली ग्राम में अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है. बिजली और सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. सेवढ़ा के एसडीएम अनुराग निंगवाल ग्रामीणों को समझाने अमावली पहुंचे हैं. लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम को बैरंग लौटा दिया.
यहां मात्र 4 लोगों ने किया वोट
उमरिया जिले के ग्राम पंचायत धमोखर के ग्राम मरदरी के ग्रामवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया है. दोपहर 1:30 बजे तक कुल 411 मतदाताओं में मात्र 4 लोगों ने मतदान किया है. ग्राम पंचायत के परिसीमन में मरदरी गांव को पारसी से धमोखर ग्राम पंचायत में जोड़ने पर मतदान का विरोध किया जा रहा है. मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा है. मतदान केंद्र में पहुंचे अधिकारियों की समझाईस का भी असर नहीं हुआ.
मुरैना में बूथ कैपचरिंग का प्रयास
मुरैना के गलेथा ग्राम पंचायत के कांसपुरा पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ है. बूथ कैपचरिंग का प्रयास करने वालों ने प्रशासन की टीम पर हमला किया है. एक पुलिसकर्मी ने मोबाइल से वीडियो बनाया, तो उसकी मारपीट कर मोबाइल छीन ले गए. पुलिस ने कांसपुरा गांव में पहुंचकर बल प्रयोग कर एक युवक को पकड़ा है. मतदान को कुछ समय की लिए रोका गया था. सूचना के बाद कांशपुरा में भारी पुलिस बल तैनात है. तनाव का माहौल है. हंगामे के बाद जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर कासपुरा बूथ पर पहुंचे. प्रशासन ने मतदान दोबारा चालू कराया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक