अमृतांशी जोशी, भोपाल। 10 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदानदोपहर 3 बजे तक चलेगा। पिछले मतदान में हुए बवाल को देखते हुए इस बार केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि 25 जून को पंचायत चुनाव के पहले चरण मे 10 मतदान केंद्र पर जमकर बवाल हुआ था। कई केंद्रों पर दबंगों ने फायरिंग कर मतपेटी को लूट लिया था। इसके कारण चलते मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) ने इन जगहों पर मतदान शून्य कर दिया था।

MP Morning News: CM शिवराज आज निर्विरोध नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे, चुनावी प्रचार मोड पर बीजेपी के दिग्गज नेता, सीएम-प्रदेशाध्यक्ष छतरपुर, पन्ना और सागर में करेंगे चुनाव प्रचार

वहीं ग्वालियर जिले के मतदान केंद्र क्रमांक-138 में भी फिर से मतदान होगा। यहां 28 जून को री- वोटिंग कराई जाएगी। ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के मतदान केंद्र क्रमांक- 138 शासकीय प्राथमिक शाला भवन दुरसेड़ी में पुनर्मतदान कराने का आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया है। 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने 25 जून को कराए गए संपूर्ण मतदान को शून्य घोषित कर दिया था।

इन मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग

राजगढ़ की ग्राम पंचायत बाबड़ीपुरा के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 22 में सभी पद पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्‍य के लिए मतदान होगा। भिण्‍ड जिले की जनपद पंचायत द्रोण के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 52, निवाड़ी के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 80, सीधी के सिहावल के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 330 और 257 में दोबारा वोटिंग होगी। इसके साथ ही दमोह जनपद पंचायत के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 263, नरसिंहपुर की जनपद पंचायत करेली के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 134 में पुनर्मतदान होगा। वहीं दतिया जिले में 2 और इंदौर जिले के 1 मतदान केन्‍द्र पर दोबारा वोटिंग होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus