कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर (Gwalior) के पांच बड़े पार्कों (Park) की तस्वीर बदलने वाली है। नगर निगम ने इसके लिए एक खास प्लान बनाया है। जिसके तहत 5 बड़े पार्क के मेंटेनेंस का काम निजी हाथों में सौंप दिया है।

ग्वालियर शहर के लाल टिपारा, आनंद नगर, डीडी नगर, कटी घाटी और कांच मिल के बड़े पार्क के मेंटेनेंस (Maintenance) का जिम्मा निजी कंपनी को दिया जा रहा है। लगभग 1 करोड़ से ज्यादा की राशि से यह काम होगा। इन पार्कों को लेकर लोगों की शिकायतें सामने आ रही थी। लोगों ने इन पार्कों में साफ-सफाई और मेंटेनेंस नहीं होने की शिकायतें की थी।

Indore Global Investors Summit: 4500 उद्योगपतियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 40 देशों के इन्वेस्टर्स होंगे शामिल, नेता-अफसरों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकेंगे उद्योगपति

नगर निगम ने लोगों की शिकायतों, कर्मचारियों की कमी और पार्कों की संख्या बढ़ने के चलते पांच पार्क निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया है। जिसके बाद निजी कंपनी अब इन पांचों बड़े पार्कों का रखरखाव और मेंटेनेंस का कार्य करेगी। वहीं नगर निगम के अधिकारी निजी कंपनी (Private Company) की व्यवस्था की मॉनिटरिंग(Monitoring) करेंगे।

Jabalpur में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस: संस्कृति मंत्री के शामिल नहीं होने पर फूटा गुस्सा, पूर्व मंत्री बोले- सभी संस्कृति इंदौर-मालवा में उपलब्ध, तो गोंडवाना-महाकौशल की परवाह क्यों की जाए ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus