अमृतांशी जोशी, भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मध्यप्रदेश आएंगे। पीएम मोदी राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। 31 मार्च को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भोपाल में रहेंगे। चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे। प्रदेश में पहली बार सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक होगी। यह कमांडर कांफ्रेंस दो दिनों तक चलेगी।
25 मार्च को अमित शाह का दौरा
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एमपी दौरा हो रहा है। वे एमपी में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) की गढ़ छिंदवाड़ा से मिशन 2023 का शंखनाद करेंगे।
26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) 26 मार्च को राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे। जेपी नड्डा पार्टी के नवीन प्रदेश मुख्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। बड़े बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ को मजबूत करने का मंत्र देंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केन्द्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी तथा मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।
31 मार्च को राजधानी में रहेंगे रक्षामंत्री
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
RSS प्रमुख का आगमन
इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का भी आगमन हो रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।
एक अप्रैल को PM मोदी का भोपाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस (commander conference) में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक