राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को भिंड जिले के दौरे पर थे. इस पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता डाॅ. हितेश बाजपेयी ने कहा कि साहब ये बताओ कि आज कमलनाथजी का भिंड दौरा फेल क्यों हुआ ? मंच पर कोई महिला नेत्री क्यों नहीं थी ? मिर्ची बाबा को क्यों भगा दिया गया ?

उन्होंने आगे कहा कि केपी सिंह, सिकरवार साहब और रश्मि पंवार क्यों नहीं दिखे ? अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के नेताओं ने क्यों किनारा कर लिया ? रास्ते में पार्शदों की तरह 25-30 प्रायोजित कार्यकर्ता ही केवल स्वागत करते क्यों दिखे ? नरोत्तमजी ने उससे अधिक तो उन्हें पुलिस बल दे दिया.

अच्छी खबर: मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक, 5 वर्ष की उम्र में मिली सरकारी नौकरी, एसपी ने दिया नियुक्ति पत्र

दरअसल भिंड में जन आक्रोश सभा मंच पर पहुंचे मिर्ची बाबा का कांग्रेस ने अपमान किया. उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया. पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मंच पर प्रवेश से पहले वापस लौटाया. घटना का फोटो सामने आया है. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रही है. जिस पर भाजपा चुटकी ले रही है.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

मप्र की पूरी बीजेपी कल पौधे रोपेगी

मप्र की पूरी बीजेपी कल पौधे रोपेगी. जितने कार्यकर्ता उससे अधिक पौधे रोपे जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज के पौधरोपण अभियान को एक साल पूरा होने पर पौधारोपण किया जाएगा. राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, वीडी शर्मा कल मुख्यमंत्री के साथ पौधरोपण करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपील की है. वीडी शर्मा ने कहा कि 24 तारीख को प्रत्येक कार्यकर्ता एक वृक्ष लगाकर मुख्यमंत्री के संकल्प को और ताकत दें. प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं अपने-अपने स्थानों पर पौधरोपण करें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus