- मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 का टाइम टेबल जारी किया है.
- परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टाइम टेबल देख सकेंगे.
- परीक्षा 21 से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी.
- इन तारीखों में 6 प्रश्नपत्र आयोजित होंगे.
- इसके लिए 11 जनवरी से 2 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.
- अंतिम तारीख 9 फरवरी तय की गई है.
- इस दौरान आवेदन नहीं करने पर उम्मीदवार को 10 से 16 फरवरी तक 3 हजार और 17 फरवरी से 13 मार्च तक 25 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करना होगा.
- सामान्य फीस 800 रुपए है.
- 10 मार्च को प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे.