अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए परिवार कल्याण विभाग लगातार नई भर्तियां करने में जुटा हुआ है। इसी बीच प्रदेश में नौकरी ढूंढने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने अस्थि रोग विशेषज्ञ और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के पदों पर भर्ती निकाली है। अस्थि रोग विशेषज्ञ के लिए 57 और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के 96 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

उम्मीदवार आज से ही ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर, साथ ही आवेदन त्रुटि सुधार 11 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच हो सकेगा। आयोग में दस्तावेजों सहित आवेदन की हार्ड कॉपी 17 अक्टूबर तक जमा करना आवश्यक होगा। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में पीजी (PG( डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए, साथ ही मध्यप्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थानीय पंजीयन होना भी जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए Mppsc.mp.gov.in पर जाकर इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार विशेषज्ञों की भर्ती की जा रही है जिससे लोगों को डॉक्टर्स या विशेषज्ञों की कमी का सामना किसी भी तरह से न करना पड़े।

चुनाव के पहले पद भरने की तैयारी में सरकार है। प्रदेश में करीब 52 हजार नियुक्तियों पर 11 मंत्रियों की कमेटी फैसला लेगी।
बीजेपी संगठन की सहमति के बाद खाली पद भरने की कवायद शुरू हुई है। मंत्री कमेटी की बैठक में नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया, इंदर सिंह परमार, बिसाहूलाल सिंह शामिल होंगे। कमेटी की बैठक में जनभागीदारी समिति, निगम, मंडल, अपैक्स बैंक, प्राधिकरणों को लेकर भी चर्चा होगी।

सड़क हादसे में शिक्षक और बेटी की मौत: बाइक पर पलटा खाद से भरा ट्रक का ट्रॉला, पत्नी गंभीर, इधर रॉन्ग साइड से आ रही मोपेट सवार युवतियों ने युवक को मारी टक्कर, विरोध करने पर दी गालियां, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus