अंकित तिवारी, रायसेन (बरेली)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुचवाड़ा में दोहरे हत्याकांड के आरोपी राममूर्ति के दो मंजिला मकान पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। मौके पर एसडीएम संतोष मुद्गल और भारी पुलिस बल मौजूद थे। अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई सुबह 11.30 बजे से शुरू की गई। 13 जून को ग्राम कुचवाड़ा में जमीन सीमांकन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। इस विवाद में एक ही परिवार के सरपंच पति जितेंद्र रघु उर्फ प्रमोद, भाई विवेक रघु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 5 अन्य लोग घायल हुए थे।

दरअसल आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने नाले पर दो मंजिला भवन अवैध तरीके से बनाया था। नाला निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन पटवारी अजय और सचिव द्वारा करते समय आरोपी ने विरोध किया था। इस बीच आरोपी ने पटवारी और सचिव से हाथापाई कर दी थी। इसी बात को लेकर सरपंच पति और उसके भाई की आरोपी से बहस हो गई थी।

Raisen में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद को लेकर जमकर चली गोलियां, सरपंच प्रतिनिधि और उसके भाई की मौत, पांच घायल

इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया था। दोनों युवकों की मौत के बाद परिजनों ने शव को पीएम के बाद लेने से इंकार कर दिया था। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया था। इस दोहरे हत्याकांड में 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सभी आरोपियों को उदयपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या: पत्नी से था अवैध संबंध, समझाने के बाद भी नहीं माना तो उतार दिया मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus