अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में व्यापम महाघोटाले के बाद घोटालेबाज बेनकाब तो नहीं हुए हैं। लेकिन किसानों की मुआवजा राशि में हाल ही में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं। मुआवजे की राशि में बीजेपी नेता, अधिकारी और अधीनस्थ कर्मचारी मालामाल हो गए हैं। इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। यह आरोप कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने लगाए हैं।

दरअसल, एमपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव गुरुवार को भोपाल (Bhopal) से सिलवानी जाते समय कुछ देर के लिए रायसेन (Raisen) में रुके। उन्होंने रायसेन के नगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एमपी के 14 जिलों में राहत राशि वितरण में घोटाला हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मांगा जवाब: OBC महासभा ने याचिका में लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ?

इस महाघोटाले में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, भाजपा के नेताओं ने किसानों की मुआवजा राशि उनके खातों और रिश्तेदारों के खाते में जमा करा ली। करीब 400 करोड़ का घोटाला उजागर हो सकता है। इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए।

MP Vyapam Scam: 5 आरोपियों को 5-5 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus