अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बेगमगंज पुलिस ने अंधे कत्ल का बड़ा खुलासा किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के बेगमगंज तहसील के अंतर्गत करहौला में मोतीराम के खेत में 1 मई की रात को एक नर कंकाल मिलने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी राजपाल जादौन दल बल के साथ पहुंचे, और मामले की जांच शुरू की नर कंकाल के पास पुलिस को एक मोबाइल मिला था मोबाइल तो जला हुआ था पर सिम सुरक्षित थी इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। 

Shajapur Crime News: पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या, इधर युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सागर जिले के निवासी आरोपी पुष्पेंद्र दांगी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार कर साक्ष्य मिटाने शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।एसपी विकास कुमार शाहवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा के मार्गदर्शन में बेगमगंज एसडीओपी ने एक टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू की। जिसमें प्रेमिका के प्रेमी आरोपी पुष्पेंद्र दांगी उसके मामा रंजीत दांगी और चचेरे भाई नरेंद्र द्वारा 22 वर्षीय युवती काजल अहिरवार की हत्या कर उसे जला दिया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उनको रायसेन जेल भेज दिया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus