अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में तेंदुए का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

झाबुआ में बारिश ने मचाई आफत, 2 की मौत! तालाब फूटने से ग्रामीण बहे, अनास नदी पर बना ब्रिज टूटा, स्कॉर्पियो बही

दरअसल, रायसेन के वार्ड क्रमांक 01 नरापुरा में किला पहुंच मार्ग गेट क्रमांक 03 में संदिग्ध हालत में एक तेंदुए का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं। तेंदुए की मौत कैसे हुई है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।

Dhar में बारिश का कहर: कच्चे मकान की छत गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई लोग फंसे, ग्रामीणों में आक्रोश, SP ने जारी की एडवाइजरी

मृत अवस्था में तेंदुआ मिलने से लोगों में डर का माहौल है। इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट रहता है। पहले भी जानवरों का शिकार किया जा चुका है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी पोस्टमार्टम करवाने की बात कह रहे हैं। पूरे क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड से भी सर्चिंग कराई जा रही है।

MP में भारी बारिश का दौर जारी: देर रात सीएम शिवराज ने की समीक्षा, जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus