अंकित तिवारी, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) में मंगलवार देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें जमकर गोलियां चली। इस गोलीबारी में सरपंच प्रतिनिधि समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचवाड़ा का है।

जानकारी के मुताबिक, कुचवाड़ा में पटवारी अजय और सचिव के द्वारा सड़क की नाली की नपती की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना गंभीर रूप ले बैठा कि आरोपी राममूर्ति रघुवंशी ने सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रघुवंशी उर्फ प्रमोद रघुवंशी और भाई विवेक रघुवंशी को गोली मार दी। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

MP में प्रेस लिखी कार से खपाई जा रही थी अंग्रेजी शराब: 5 पेटी अवैध शराब जब्त, कार चालक से पूछताछ जारी

इस खूनी संघर्ष में दूसरे पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के मृतकों और घायलों को देर रात बरेली अस्पताल तो दूसरे पक्ष के घायलों को उदयपुरा अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

एमपी सड़क हादसा: कार-बस की जोरदार भिड़ंत, 3 की मौके पर मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम, तीन गंभीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus