अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की काली कमाई के कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. हाल ही में कई अधिकारियों के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद भी अधिकारी काली कमाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रायसेन जिले के गैरतगंज से आया है. जहां एसडीएम को भोपाल लोकायुक्त ने 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. 

इसे भी पढ़ेः ‘भगवा’ पर बीजेपी-कांग्रेस ‘लाल’: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने भगवा गमछा जलाया, अब गा रहे रामधुन, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

गैरतगंज एसडीएम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोपाल लोकायुक्त ने एसडीएम मनीष जैन को 45 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. एसडीएम ने जमीन के डायवर्शन मामले में गुन्दरई निवासी तनवीर पटेल से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी. वहीं टीम ने जाल बिछाकर एसडीएम और रीडर दीपक श्रीवास्तव, कर्मचारी रामनारायण अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान एसडीएम साहब की तबियत बिगड़ गई, जिससे उन्हें पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेः  स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाईः अवैध रूप से संचालित मासग्रेट पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 30 सेंटर

लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. एसडीएम के साथ रीडर और एक अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने क्रेशर प्लांट स्थापना के लिए जमीन के डायवर्शन के बदले घूस मांगी थी.  फिलहाल, एसडीएम मनीष जैन की तबियत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ेः मध्य प्रदेश में रिश्वत का खेल जारी: सरपंच के बेटे से रिश्वत लेते सहायक सचिव गिरफ्तार, मस्टर रोल बनाने के बदले मांगी थी घूस