राजगढ़। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में एक बैंक कर्मचारी (Bank employee) ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली. गुरुवार को उसने आत्मघाती कदम उठाया और शुक्रवार को उसकी लाश बरामद हुई है. उसने सुसाइड नोट (suicide note) भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि दीदी की शादी मत रोकना, चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊं. साथ ही घोटाला और लेनदेन का हिसाब लिखते हुए साथी बैंककर्मी अधिकारी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर के रहने वाले 28 वर्षीय बैंककर्मी प्रदीप राणा (Pradeep Rana) का रानी बाग के तालाब के किनारे जैकेट और मोबाइल मिला. जैकेट के ही पास दो सुसाइड नोट (suicide note) मिले. परिजनों ने आत्महत्या की आशंका पर पुलिस को सूचना दी. मछली मारने वाले जाल से शव को आज बाहर निकाला गया. भाई दीपांशु राणा ने कहा कि भाई को जब तक न्याय नहीं मिलेगा, मैं मुखाग्नि नहीं दूंगा. भाई की मौत के जिम्मेदार सिरोटिया, रवि, चौहान, केजी और धर्मेंद्र हैं.
बैंक कर्मचारी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का कारण रवि सोजनिया है. उसने मेरी आईडी का गलत उपयोग कर राशि का गबन की है. EPFO में मम्मी का नाम है. 121330 वाला बीमा खिलचीपुर सीबी ब्रांच से करवाया है. ओमप्रकाश शर्मा जी से 2,23,000 रुपए लेने हैं. महेंद्र सिंह खींची गुनाखेड़ी से 64 हजार रुपए लेने हैं. अन्नू दीदी की शादी किसी भी कीमत पर नहीं रोकना, चाहे मैं मर भी जाऊं तो.
इस घटना के बाद परिजन व आसपास के लोग तहसील चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. खिलचीपुर थाना प्रभारी रविंद्र ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. उनके नहीं मानने पर एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक