शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कैब ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। कैब बुक करने वाले दो भाईयों और ड्राइवर के बीच 300 रुपये के लिए विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों भाईयों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि रविवार को राजगढ़ जिले के कलावार थाना क्षेत्र में रहने वाले दो भाईयों ने मृतक अंकित शर्मा की कैब बुक की थी। इस बीच आरोपियों ने ड्राइवर के साथ रास्ते में शराब पिया था। इसके बाद उज्जैन के महाकाल पार्किंग में ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया था।

कार की डिग्गी में मिला कैब ड्राइवर का शव, मौके से फरार हुए दो युवक, हत्या की आशंका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया इंदौर से उज्जैन तक उन्होंने 2200 रुपये गाड़ी बुक किया गया था। लेकिन उज्जैन पहुंचने के बाद में ड्राइवर ने 2500 रुपये मांगे। ऐसी बात पर उनका विवाद हो गया। इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर ड्राइवर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। शव डिग्गी में डालकर उसे ठिकाने लगने जा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने उदनखेड़ी टोल नाके के पास कार रोका था और आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या: आरोपियों ने शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट, जानिए वजह…?

मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus