सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. प्रदेश में सरकारी अफसरों के यहां पड़े आयकर छापे पर बीजेपी के राष्ट्रीय नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में पदस्थ अधिकारियों को इशारों में चेतावनी दी है. कहा कि अधिकारियों के सभी कारनामों  और उनके कार्यों पर केंद्र सरकार की नजर है. वो संभलकर रहें और अपना काम ईमानदारी से करें.

रामविचार नेताम ने कहा कि जो भी माल पानी सरकार ने दबाया है, उस पर यह कारवाई है, जो धीरे धीरे खुलेगी. इस सरकार ने जमीन का पैसा, शराब का पैसा और रेत के भ्रष्टाचार का मोटा माल कमाया है.

नेताम बोले कि जब कुछ माल पानी दबाए नहीं है तो क्यों परेशान हो रहे हैं. इनकम टैक्स ऑफिस घेराव करना राजभवन का दरवाजा खटखटाने से क्या होगा. इनकम टैक्स वालों को जो करना है वो करेंगे. छत्तीसगढ़ में दारू का पैसा है अवैध तरीके से जमीन पैसा है इतना पैसा है पता नहीं कहां से आया है केन्द्र के पास सारे रिकॉर्ड है आज जो हुआ है उससे प्रदेश की जनता को एक मैसेज गया है कि कितना बड़ा से बड़ा आदमी हो लेकिन अगर देश की जनता की गाढ़ी कमाई का खून पसीने की कमाई का को बरबाद करेंगे तो कोई तोप भी नहीं बचेगा. इस केंद्र की निगाहें हैं अधिकारियों के पास माल कहां से आ रहे है कैसे-कैसे कमाई कर रहे सबका लेखा जोखा केंद्र के पास पहुंच रहा है और ये जानकारी कोई और नहीं बल्की उनके ही अपने पहुंचा रहे हैं.

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता पुन्नूलाल मोहले ने छत्तीसगढ़ी में सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो यहां की सरकार की योजना है,
नरवा गरवा घुरवा बारी
छापे में मिल रहा पैसा अलमारी
छापे मार रहे है भारी
अउ पैसा निकलत हे अलमारी अलमारी…