सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में कुछ दिनों पहले चांदनी चौक पर चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर हफ्ता वसूली और रंगदारी के लिए कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को चौराहे पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजन आरोपियों के घर तोड़ने के मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु ने नाकाम रहे।

19 जून की रात साढ़े 10 बजे ईश्वरलाल (उम्र 55) पिता घासीराम कसेरा निवासी दीनदयाल नगर और बेटा यश कसेरा (उम्र 24) के साथ कुछ हफ्ता वसूली को लेकर बदमाशों ने हमला कर दिया था। हमले में ईश्वरलाल के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को ईश्वरलाल ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद समाज और परिवार के लोगों में काफी रोष है। गुरुवार को व्यवसायी के शव को शहर के चांदनी चौक पर रखकर आरोपियों के घर तोड़ने की मांग की पर अड़े रहे। लोगों को कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव लेकर नहीं जाएंगे। मौके पर पहुंचे एसपी राकेश खाखा ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। खबर लिखे जाने तक परिजनों का प्रदर्शन जारी था।

गृहमंत्री के गृह जिले का जेल सुर्खियों में: जेलर बदला पर व्यवस्था नहीं, मेन गेट के अंदर कैदियों से मेल-मिलाप, राशन की कालाबाजारी, VIDEO वायरल

इस मामले में पुलिस ने दादू (उम्र 19) पिता बलराम राठौर निवासी दीनदयाल नगर, देवेश उर्फ छोटू पिता अरुणकुमार राठौर, सोनू उर्फ सुनील (उम्र 22) पिता दीपक माली निवासी रत्नेश्वर रोड और लक्की उर्फ काना (उम्र 19) पिता पूनचंद परमार निवासी मानीकुआं को गिरफ्तार किया है।

MP Breaking: पोस्ट ऑफिस के सहायक डाकपाल ने किया 65 लाख का घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया केस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus