सुशील खरे, रतलाम। रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में शादी कर गृहस्थी बसा चुकी महिला को जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि परिजनों ने देह व्यापार के लिए दबाव बनाया। जब वह मना किया तो मां व भाइयों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर MP में मचा सियासी घमासान: BJP ने ‘बजरंग दल’ को बताया राष्ट्रवादी संगठन, कांग्रेस ने सिंधिया का वीडियो किया जारी, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी, जानिए किसने क्या कहा ?

युवती ने वीडियो वायरल कर बताया अपना दर्द

मामला जावरा के समीप ढोढर का है। ये वही ढोढर बांछड़ा (देह व्यापार करने वाले) डेरा क्षेत्र है, जो देह व्यापार के लिए बदनाम है। परंपरा के नाम पर यहां मां-बाप ही जबरन बेटियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धंकेलते हैं। बांछड़ा डेरा ढोढर निवासी 30 वर्षीय एक महिला ने बताया कि वह एक युवक के साथ अपनी गृहस्थी बसाकर इंदौर में ही रह रही है। एक दिन धोखे में रखकर घरवालों ने उसे ढोढर डेरा स्थित घर बुलवाया और जिस्मफरोशी धंधा करने को लेकर विवाद किया। मैंने जब मना कर दिया और कहा कि मैं इंदौर में अच्छे से रह रही हूं मुझे उस दलदल में नहीं जाना है तो मैरे साथ मां और भाईयों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए पुलिस की शरण ली। पुलिस ने महिला की मां और भाइयों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

नहीं पहुंची फॉर्च्यूनर कार तो ट्रैक्टर लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, VIDEO वायरल

वहीं इंदौर के अंबिकापुरी निवासी महिला के पति ने बताया वह और पीड़ित महिला शादी कर साथ में रह रहे हैं। पीड़िता यानि उसकी पत्नी को किसी बहाने उसके घरवालों ने अपने घर बुलवाया, फिर धंधा नहीं करने की बात पर जान से मारने की तैयारी में थे। मुझे पता चला तो मैंने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने खोजबीन की तो पत्नी के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके साथ मारपीट भी की गई थी। समय पर पता नहीं चलता तो उसे मार डालते। हम अभी रिपोर्ट कर इंदौर आ गए हैं। यहां हम पुलिस से सुरक्षा की मांग करेंगे। वहीं इस मामले में रिंगनोद टीआई नीरज सारवान ने बताया महिला के साथ मारपीट की गई थी। प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मुलाकात: नरोत्तम मिश्रा से मिले फिल्म निर्माता भूषण कुमार और गीतकार मनोज मुंतशिर, गृह मंत्री ने ट्वीट कर लिखी ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus