सुशील खरे, रतलाम। जिले के रावटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधेकत्ल (Blind murder) का 24 घंटे में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार दो नाबालिग बालकों (accused minor) ने एक चांटा (Slap) मारने के बदले अपने ही दोस्त की हत्या(Friend murder) की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को अभिरक्षा (Custody) में लिया है।

सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मामले का खुलासा किया। बताया कि रविवार सुबह पुलिस को रावटी में एक युवक का शव कुएं के पास पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त ग्राम भग्गा सेलोत निवासी सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन 22 वर्ष के रूप में की थी। पत्थर से मारकर युवक की हत्या की गई थी। एसपी ने बताया कि शराब पीने के दौरान मृतक एक महिला से मरने मारने की बात कर रहा था, साथ में नाबालिग दोस्त को चांटा मार दिया। आरोपियों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। वैज्ञानिक तकनीकों का भी सहारा लिया गया। जांच के दौरान पुलिस को दो संदेही बालकों के बारे में पता चला। पुलिस ने जब बालको से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया।

Read this :बड़ी खबरः नर्सिंग परीक्षाओं पर रोक बरकरार, ग्वालियर हाईकोर्ट ने CBI को 3 महीने में जांच रिपोर्ट पेश करने कहा, अगली सुनवाई 27 जुलाई को

पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन मृतक और दोनों बालक एक शादी में मिले थे। इसके बाद तीनों शराब पीने के लिए घटनास्थल पर चले गए थे। शराब पीने के दौरान मृतक फोन पर किसी मित्र से बात कर रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मृतक और बालकों के मध्य विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बालकों ने पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी। दोनों बालकों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।

Read this : प्रियंका, तिरंगा और सियासतः बीजेपी युवा मोर्चा ने घेरा थाना, आयोजक के खिलाफ FIR की मांग, दिग्विजय का पलटवार, बोले- ये BJP का षडयंत्र

इनकी रही सराहनीय भूमिका

रावटी थाना प्रभारी पीआर. डावरे, शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, एसआई पहलाद डिंडोर, रामसिंह खपेड़, दूले सिंह डामर, साइबर सेल प्रभारी जितेन्द्र चौहान, एएसआई शोबान सिंगाड, प्रधान आरक्षक आतिश धानक, विदेश सिंह, बद्रीलाल, मनमोहन शर्मा, आरक्षक महेश मईड़ा, पदम सिंह, देवेंद्र गामड़। एसपी ने टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Read this : जीवित लड़की का परिजनों ने कराया पिंडदानः मुस्लिम युवक से शादी के बाद परिवार ने कहा- वे हमारे लिए मर चुकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus