आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में एक मानव कंकाल मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो लापता लोगों के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कंकाल के आसपास मिले साक्ष्यों के आधार पर महिला की पहचान रामकली सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी सेमरिया के रूप में हुई है।

दो स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड: एक छात्रा ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, तो दूसरी ने परीक्षा में फेल होने के कारण लगाई फांसी

बताया जा रहा है कि सेमरिया निवासी आदित्य सिंह ने सेमरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, कि उसकी दादी रामकली घर से बिना बताए लापता है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर ही रही थी, कि बड़ा पत्थर पुरवा जंगल में नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने वृद्ध महिला रामकली के रूप में शिनाख्त की है। फिलहाल पुलिस मिले अवशेषों को एकत्र कर जांच करा रही है,जिसके बाद ही महिला की मौत का खुलासा होगा।

बजरंग दल बैन पर बवाल: भोपाल में बजरंग दल की नेगेटिव खबरों से जुड़े पर्चे लगे, जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय का किया घेराव

फिलहाल पूरी घटना के संबंध में एडिशनल एस.पी. अनिल सोनकर ने बताया कि परिजनों का कहना है कि मानसिक रूप से कमजोर महिला पूजा पाठ करने के बहाने घर से निकली थी और वह जंगल चली गई। हो सकता है कि किसी जानवर ने हमला कर दिया हो। पुलिस जांच के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus