आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दुर्गा पंडाल में दो पक्षों के विवाद में बीच-बचाव करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

TI पर फरार बीजेपी नेता को संरक्षण देने का आरोप: रेप पीड़िता ने SP से की शिकायत, बोली- राजीनामा के लिए दबाव बना रहे टीआई, एक ऑडियो भी सौंपा

घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुबगवा कुर्मियान गांव की है। छोटेलाल पटेल बीती रात तकरीबन 11 बजे दुर्गा पंडाल में आयोजित महाआरती में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों का गुप्ता परिवार से विवाद हो रहा था, जिसे रोकने के लिए छोटेलाल पटेल ने बीच बचाव किया। लेकिन बदमाशों ने उन पर ही हमला कर दिया। जिससे छोटेलाल दुर्गा पंडाल के अंदर ही अचेत होकर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उपचार के लिए मऊगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दशहरे पर बारिश का साया: MP के इन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

एसएसपी ने बताया कि मऊगंज में बीती रात पड़ोसियों के बीच बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा उत्पन्न हुआ था। विवाद के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

छतरपुर में आस्था पर एक और वीडियो कांडः रामलीला में सूपनखा का फिल्मी गानों पर डांस करने का VIDEO वायरल, इधर मंदिर में डांस करने वाली युवती पर FIR दर्ज, आपत्तिजनक कपड़े पहनकर लगाए थे ठुमके

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus