इंदौर,छिंदवाड़ा,दमोह। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच एक बार फिर प्रदेश के अलग अलग इलाकों से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए है। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई तो 12 लोग घायल बताए गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
दमोह में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
सागर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी अंतर्गत पावर ग्रिड के समीप रविवार रात शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। वहीं ग्रामीणों ने 100 और 108 वाहन को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
छिंदवाड़ा में चलती पिकअप का टायर निकला
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में वाहन पलटने से 5 लोग घायल हो गए। वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से पिकअप वाहन में सवार होकर 5 से अधिक लोग अमरवाड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक बनगांव के पास पिकअप वाहन का टायर निकल गया और वाहन पलट गया। जिसमें सवार सभी लोगों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गाया। जहां घायलों को इलाज किया जा रहा है।
इंदौर में सड़क हादसे में गई एक जान
इंदौर के कांपेल चौकी क्षेत्र में एक हादसा हो गया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एमुर्गी दाने की बोरियों से भरी ओवरलोड ट्रक डबल चौकी से होते जा रहा था. वह अचानक चार पहिया वाहन पर पलट गया. जिसके कारण कार में सवार तकरीबन 7 लोग घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक