अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां तीन बड़ी गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो स्कूली वाहन भी शामिल हैं। महाराजा स्कूल की वैन, पोदार इंटरनेशनल स्कूल की बस और एक टवेरा वाहन आपस मे भिड़ गए। इस हादसे में तीन स्कूली छात्र घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा थाना नागझिरी क्षेत्र अंतर्गत देवास मार्ग पर निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने हुआ है। 

MP Crime: सिर्फ इस बात को लेकर हो गई जमकर मारपीट, पिटाई करते दोनों पक्ष सीसीटीवी कैमरे में कैद

दरअसल तेज रफ्तार स्कूली वैन महाराजा स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। गाड़ी ने आगे जा रही स्कूली बस को ओवरटेक करने की कोशिश की।  इसी दौरान सामने से आ रही टवेरा गाड़ी जो देवास की ओर से उज्जैन आ रही थी उससे टकरा गई। वहीं दोनों गाड़ियों की आपस में भिड़ंत के बाद स्कूल बस भी गाड़ियों से जा टकराई। हादसे के बाद तीनों बच्चों को राहगीरों ने अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक बच्चे का  ज्यादा खून बह रहा था जिसकी कॉलेज स्टूडेंट लोकेश ने मदद की।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन घायल: सूर्य को जल चढ़ाने जाने के दौरान हुआ हादसा, जानें हेल्थ अपडेट

महाराजा स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि वैन में 15 से 16 बच्चे सवार थे। जिसमें से तीन बच्चे घायल हैं। शहर के ऑर्थो और एक अन्य अस्पताल में सभी का उपचार जारी है। वाहन चालक और तीनों बच्चे सुरक्षित हैं। सभी को मामूली चोट आई है। हालांकि गनीमत रही कि पोदार इंटरनेशनल स्कूल की बस खाली थी। वरना बड़ी घटना हो सकती थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus