दिनेश शर्मा, सागर। शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब शादी में शामिल होने आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। मृतक और घायल चचेरे भाई है।

घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई के बागथरी गांव के पास की है। जहां पुलिया की रैलिंग से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 18 वर्षीय राज अहिरवार निवासी ईदगाह भोपाल और 19 वर्षीय अनिल अहिरवार निवासी करई, 17 वर्षीय सुनील अहिरवार निवासी करई तीनों रिश्तेदारी में सरखड़ी गए हुए थे। वहां से लौटते समय बागथरी गांव के पास उनकी बाइक पुलिया की रैलिंग से टकरा गई।

BCLL बस में तोड़फोड़,VIDEO: निजी BUS के ड्राइवर ने गुंडे बुलाकर कराई पिटाई, दहशत में आए यात्री

हादसे में राज अहिरवार और अनिल अहिरवार की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से अस्पातल में भर्ती कराया गया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक राज के पिता राजेश अहिरवार ने बताया कि सुनील अहिरवार की बहन की गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए सभी लोग आए हुए थे। हादसा लौटते वक्त हुआ है।

राजधानी में फिर टाइगर का मूवमेंट: इस इलाके में दिखाई दिया बाघ, लोगों में दहशत, देखें VIDEO    

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus