इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अब तक 55 मैच खेले जा चुके हैं. IPL 2023 में टीम पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भारत लौट आई हैं. अगले मैच से पहले प्रीति ने ब्रेक लिया है. अपनी फैमिली के साथ पहाड़ों में इंजॉय कर रही हैं. इस मस्ती को अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने बेटे जय का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका बेटा जय बगीचे में भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे प्रीति नाम लेकर पुकार रही हैं और उसके पीछे-पीछे भाग रही हैं. Read More – Vastu Tips : घड़ी को सही दिशा में लगाने से घर में आती है सुख शांति और लक्ष्मी, वास्तु के अनुसार करें ये काम …

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा, ‘मेरा स्वर्ग! पिछले कुछ दिन अद्भुत रहे हैं. पहाड़, परिवार, स्वच्छ हवा और एक डिजिटल डिटॉक्स. मां सुनने से बेहतर कोई आवाज नहीं, बच्चों से पहली बार मम्मा सुनना, यह सच में स्वर्ग है.’ प्रीति जिंटा के बेटे की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अब बड़े पर्दे से काफी दूर हैं और अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में रहती है.

लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं प्रीति जिंटा

पिछले कुछ सालों से प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में पंजाब किंग्स के को-ओनर के तौर पर टीम को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं. प्रीति के पास दक्षिण अफ्रीका की मजांसी सुपर लीग का हिस्सा स्टेलनबॉश किंग्स भी है. इसेक साथ ही वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स टीम की ओनर भी हैं. Read More – प्रोटेक्शन के लिए Urfi Javed ने बदन पर लपेटा ये चीज, Video देख लोगों ने लिए मजे, एक्ट्रेस ने कहा- मन नहीं भरता …

वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रीति लंबे अरसे से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं. उन्हें आखिरी बार सनी देओल, अरशद वारसी और अमीषा पटेल के साथ भैय्याजी सुपरहिट में देखा गया था. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2016 में एक बिजेसमैन से शादी की थी. वे अपने पति और दो जुड़वा बच्चों जय और बेटी जिया के साथ लॉस एंजेलिस में रहती है.