मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई। सागर जिले में खेत में काम करते समय एक मजदूर 11 केवी बिजली लाइन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मृतक के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी है। बैतूल जिले में शासकीय स्कूल के पास गहरे गड्ढे में खोदे गए है, जिसमें अचानक तीसरी क्लास का एक छात्र गिर गया। जिससे उसकी डूबने मौत हो गई। इधर शहडोल जिले में नदी में नहाने गए चार दोस्त में एक दोस्त नहीं में बह गया। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है।

विद्युत् विभाग की लापरवाही

दिनेश शर्मा, सागर। जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के पड़रई गांव में विद्युत् विभाग की लापरवाही के चलते एक मजदूर की जान चली गई। खेत में काम करते समय मजदूर शोभाराम अहिरवार 11 केवी बिजली लाइन के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौदूज अन्य लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। इस घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने भोपाल-जैसीनगर मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और किसान के खेत से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की। बारिश होने के बाद ग्रामीण तिरपाल ओढ़कर सड़क पर बैठे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लाइन काफी नीचे है, इसकी शिकायत करने के बाद भी बिजली कंपनी इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

MP में नकली नोट का कारोबार: 30 हजार के नकली नोट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, दामाद निकला मास्टर माइंड

4 लाख 50 हजार का मुआवजा

इधर घटना और चक्का जाम की सूचना मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही मौके पर ही विद्युत अधिकारियों को फोन लगा कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही मृतक शोभाराम के बेटे को विद्युत विभाग में आउट सोर्स पर नौकरी देने, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से चार लाख की आर्थिक सहायता और जिला पंचायत अध्यक्ष की से मौके पर ही परिवार को पचास हजार की राशि दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्वासन के बाद परिजनों चक्का जाम समाप्त किया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व विधायक को कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा: दिन भर न्यायालय में खड़े रहने की दी पनिशमेंट

गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत

अमित कोडले, बैतूल। जिले के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवेकानंद वार्ड में स्थित शासकीय स्कूल में पास खोदे गए गड्ढे में खेलते खेलते एक छात्र गिर गया। गड्ढे में पानी होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिक्षक सतीश पल्लेवार ने बताया कि सभी बच्चे लंच करने के बाद में आसपास खेल रहे थे। तभी छात्र की बहन ने बताया कि उसका भाई गड्ढे में गिर गया है। शिक्षक ने मौके पर पहुंची कर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक असफल रहे। जिसके बाद अन्य लोगों को इसकी सूचना दी गई। वहीं गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाया गया।

नायाब कला का नमूना: नारियल की जूट से बनी भोलेनाथ की प्रतिमा बनी आकर्षण का केन्द्र, दूर-दूर से दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु

गोताखोर रामबरन ने बताया कि वह पानी के नीचे मिट्टी के दलदल फस गया था जिसे डंडे और रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया है। जिसके बाद छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसक मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शिक्षक और बहन के बयान के आधार पर जांच में जुट गई है।

नदी में बहा किशोर

अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरुवार को नहाने गया 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू पानी में बह गया है। बालक अपने रिश्तेदारी में धनपुरी से आया था और धनपुरी से ही आए अन्य तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। जहां वह नदी की तेज धार में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना एसडीआरएफ की दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा किशोर की तलाश की जा रही है। तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ का शिकार, 2 आरोपी गिरफ्तार: एक ने गिरफ्तारी के डर से दी जान, जांच में जुटी STR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus