दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar) के केंद्रीय जेल (Central Jail) में कैदियों के लिए श्री राम कथा (Shri Ram Katha) का आयोजन किया गया है। यहां कैदियों को बीते तीन दिनों से कथा सुनाया जा रहा है, जबकि कथा का आज चौथा दिन है। इस कथा में पुरूष और महिला कैदी दोनों शामिल है। प्रशासन का उद्देश्य है कि कैदी डिप्रेशन न हो और देश के हित के लिए काम कर सकें। प्रशासन का ये कदम प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सागर के केंद्रीय जेल में अयोध्या धाम से पधारी राज राजेश्वरी देवी (Raj Rajeshwari Devi) ने जेल में अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे करीब 1500 से भी अधिक पुरूष और महिला कैदियों को पांच दिवसीय श्री राम कथा सुन रही हैं।

मोहन भागवत के जाति व्यवस्था वाले बयान पर पलटवार: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- सिर्फ ब्राह्मणों को ही नहीं विद्वानों को भी झुठला रहे, कांग्रेस को अपना घटता जनाधार संभालने की जरूरत

आज कथा के चौथे दिन बताया की प्रभु श्री राम ने अपने जीवन समय में बहुत कम लोगों का उद्धार किया है और श्री राम कथा से निरंतर लोगों का उद्धार हो रहा है। जो मनुष्य जीवन में एक बार भी मन से श्री राम कथा सुन ले, उसके जन्म-जन्म के पाप और कष्ठ दूर हो जाते है।

कोटेश्वर मंदिर में पूजा के साथ शिव नवरात्रि की शुरुआत: 9 दिन बाबा के दिखेंगे 9 रूप, ढोल-नगाड़ों के साथ होगी महाकाल की आरती, श्रद्धालुओं में उत्साह

आयोजन के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय जेल अधीक्षक (Central Jail Superintendent) दिनेश नरवागे ने बताया कि जेल में ज्यादातर कैदी डिप्रेशन में चले जाते है, इसलिए श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। जिससे कैदियों के जीवन में नई प्रेरणा मिल सकें ताकि आगे जीवन में कोई गलती न हो और देश के हित में कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus