दिनेश शर्मा,सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सागर और सिलवानी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात डकैत चैन सिंह को चोरी करते पकड़ा है. उसके खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य आधा दर्जन मामले दर्ज है. गैंगरेप मामले में 30 हजार का इनाम भी घोषित था. सागर डीआईजी तरूण नायक के मार्गदर्शन में सागर पुलिस के एसआई शशिकांत गुर्जर की टीम ने कार्रवाई की है.

दरअसल जैसीनगर के ग्राम रमपुरा में कुख्यात आरोपी चैनसिंह ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बहुसंख्यक स्थाई वारंटों, थाना सुरखी, जैसीनगर क्षेत्रांतर्गत में संपत्ति संबंधी, चोरी, लूट और हत्या के प्रयास और रेप संबंधित अपराध दर्ज है. जिसके बाद फरार आरोपी चैनसिंह की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रूपये का ईनाम सागर पुलिस आईजी ने घोषित किया था.

जब वर्दी पहनकर गांव पहुंचा अफसर बेटा: मां के साथ खेत में आत्मीय बातचीत का VIDEO हुआ VIRAL, आप भी देखिए दिल खुश कर देने वाला वीडियो

बीते दिनों मुखबिरों के माध्यम से चैनसिंह के जंगल में ठहरने के ठिकाने की जानकारी मिली. इसी योजना के तहत आरोपी चैनसिंह को पहुंचाई जा रही सूचना और खानपान संबंधी सामग्री और राशन की पूर्ति बंद कराई गई. लगातार उसके ठिकानों की घेराबंदी पुलिस ने की. रायसेन के हास्टल से एक व्यक्ति को लोगों ने घेराबंदी की. जिसे सागर और रायसेन पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार शख्स चैनसिंह ही है.

केंद्रीय जेल में ऐशो-आराम की जिंदगी! अधिकारियों की मिलीभगत से कैदियों तक पहुंच रहा नशीला पदार्थ, जेल प्रहरी ने कलेक्टर के सामने खोले कई राज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus