दिनेश शर्मा, सागर। बीना के सिरचौपी गांव में छह राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले हैं. एक मोर घायल मिला है. खेत में मोरों के मृत पड़े होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डायल 100 और वन विभाग को मामले की सूचना दी, इसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मृत मोरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीना पहुंचाया. वहीं घायल मोर का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े- एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी! गोवंश को छुड़ाने पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला, 5 तस्कर गिरफ्तार, 3 फरार

दरअसल, 100 डायल को सूचना मिली कि सिरचौपी गांव के पास एक खेत में कुछ मोर मृत अवस्था में पड़े हैं जिसके बाद डायल 100 की टीम ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की, जहां 6 मोर मृत अवस्था में मिले. वहीं एक मोर घायल अवस्था में मिला.

इसे भी पढ़े- BREAKING: MLA पीसी शर्मा के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री और जल संसाधन मंत्री भी मिले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों में मचा हड़कंप

बीना क्षेत्र के डिप्टी रेंजर ओम प्रकाश शिल्पी ने बताया कि उन्हें डायल 100 से इस बारे में सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो करीब 50-50 कदम की दूरी पर 6 मोर मृत अवस्था में पड़े हुए मिले और एक घायल भी था. मृत मोरों का पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही घायल मोर का इलाज कराया जा रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus