दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में बिच्छू गैंग का आतंक चरम पर है। आए दिन किसी न किसी वारदात को इस गैंग द्वारा अंजाम देते हुए कानून व्यवस्था को चुनौती दी जा रही है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल भी है।
गैंग कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरुव्याउ, रानीपुरा और काकागंज में अब तक आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुकी है। हथियारों के बल पर लूटपाट के साथ शराबखोरी कर गैंग के सदस्य महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे है, जिससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश है। आज क्षेत्रवासियों ने कोतवाली पहुंच सीएसपी को सौंपा है और गैंग के खिलाफ सख्त कदम उठाकर कार्रवाई की मांग की है।
चरवाहों के अपहरण का मामला: हलुका गुर्जर नामक एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
बता दें कि पुरुव्याउ, रानीपुरा और काकागंज अवैध शराब, जुआ सट्टा जैसी गतिविधियां को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्ती कार्रवाई नहीं की जाती है और ना ही गश्ती होती है, जिसके कारण यहां असामाजिक तत्व सक्रीय रहते हैं।
तहसीलदार का आडियो वायरल
सागर के बंडा क्षेत्र के बरखेरा गांव की एक महिला पति की मौत के बाद सहायता राशि के लिए भटक रही है। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु सांप के काटने से 14 जुलाई 2022 को हो गई थी। 4 लाख रुपये मिलने वाली सहायता राशि मेरे ससुर के खाते में डाल दी गई। लेकिन ससुर नहीं दे रहे हैं। वहीं पीड़ित की मां ने तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू , तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी का खाता नंबर देने के लिए मैं स्वयं गई थी, लेकिन बाबू ने खाता नंबर मेरी बेटी के ससुर का लगा दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक