Santokh Singh Chaudhary Passes Away: पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और जालंधर के सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया है. चौधरी शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. इसी दौरान फगवाड़ा के नजदीक भाटिया गांव के पास उन्हें हार्ट अटैक आया. चौधरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. चौधरी के निधन के बाद भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम बड़े नेता विर्क अस्पताल पहुंचे हैं.

बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान सांसद संतोख सिंह चौधरी अचानक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें एंबुलेंस से फिल्लौर के विर्क अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह और विजय इंदर सिंगला ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. संतोख चौधरी दोआबा के बड़े दलित नेता थे. वे दूसरी बार सांसद बने थे. संतोख चौधरी पंजाब में मंत्री रह चुके थे. वे पंजाब के पहले शिक्षामंत्री मास्टर गुरबंता सिंह के बेटे थे. उनके बेटे विक्रमजीत सिंह चौधरी फिल्लौर के विधायक हैं.

 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया शोक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया है कि ‘जालंधर से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’ बता दें कि संतोख सिंह चौधरी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जालंधर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. चौधरी संतोख सिंह ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.