वेंकटेश द्विवेदी, सतना। चित्रकूट में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी करते पिता पुत्र की जोड़ी को मृतक के परिजनों ने रंगेहाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पिता पुत्र सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं। बीती रात मृतक की चिता के पास तंत्र साधना करते रंगे हाथों पकड़े गये।

इसे भी पढ़ेंः “मंत्री जी यह है आपकी औकात”: बीजेपी के एक नेता को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाया वाक्या, बोले- ब्रह्मण्ड में इतनी सी औकात

पूरा मामला सतना जिला स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट से लगे यूपी के चित्रकूट सीमा क्षेत्र का है। जहां बीती रात मंदाकिनी नदी तट स्थित बूढ़े हनुमान मंदिर के नीचे श्मशान घाट पर तंत्र क्रिया के लिए अस्थियों की चोरी करने पहुंचे चुन्नीलाल केशरवानी और उसके पुत्र सौरभ को मृतक के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि यूपी चित्रकूट सीतापुर निवासी पं. विजय पाण्डेय की बीते दिनों निधन हो गया था। परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया था। मृतक विजय पाण्डेय के छोटे भाई विनोद पांडेय ने बताया कि दोनों पिता पुत्र रात के समय अस्थियों की चोरी कर रहे थे। पकड़े जाने के बाद चुन्नीलाल द्वारा अस्थियों को नदी में बहा दिया गया।

इसे भी पढ़ेंः Cyber Crime: टेलीग्राम एप के जरिए भी ठगी का गोरखधंधा, पढ़े लिखे लोगों को बना रहे शिकार

विनोद पांडेय के मुताबिक दोनों पिता पुत्र के तांत्रिक क्रिया कलापों का वीडियो बनाया गया है। घटनास्थल से ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पिता चित्रकूट रामघाट स्थित रत्नावली मार्ग में सोने चांदी का व्यवसाय करते हैं। परिजनों का यह भी आरोप है कि दोनों पिता पुत्र अस्थियों के व्यवसाय सहित कई संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है जिसकी वजह से पहले भी कई बार पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं। हर बार धन बल के चलते दोनों बच निकलते रहें हैं। मृतक के परिजनों ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः MP Crime: बिजली गुल होते ही सराफा व्यापारी की हत्या और लूट की वारदात, घटना के तत्काल बाद बिजली आने से उठ रहे कई सवाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus