वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में फिर समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं में मिलावट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. मामला रामपुर बघेलान क्षेत्र के बांधा गांव का है, जहां साइलो में गेहूं का वजन बढ़ाने रेत और धूल मिलाई जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इससे पहले धान में रेत और मिट्टी मिलने का मामला सामने आया था.

दरअसल बांधा स्थित साइलो में समर्थन मूल्य पर गेहूं का भंडारण किया गया है. इस साइलो में पिछले दो साल में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण है. अब यह गेहूं जिले से बाहर भेजा जा रहा है. अब तक करीब तीन लाख क्विंटल गेहूं का भरतीय खाद्य निगम के माध्यम से अन्य जिलों में भेजा जा चुका है. अनवरत गेहूं का परिवहन हो रहा है.

भोपाल में शहर के बीचों-बीच जोरदार धमाका: सड़क किनारे दुकान में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, दुकानदार बुरी तरह झुलसा, देखें VIDEO

यही से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें गेहूं में धूल और रेत मिलाई जा रही है. बकायदा ट्रैक्टर में रेत धूल लाई गई और फिर गेहूं में मिलाई जा रही. इसी मिलावट के खेल की पड़ताल करने हम बांधा स्थित साइलो पहुंचे, जहां वीडियो में दिखने वाला टैक्टर मौजूद मिला और कैम्पस भी दिखा.

https://youtu.be/rkyg9nRSGP8

हालांकि इस मामले में साइलो के सहायक प्रवन्धक शाजिस बता रहे हैं कि यहां मिलावट नहीं हो सकता. यह किसी की शरारत होगी. वायरल वीडियो अपने ही साइलो का होना बता रहे हैं. इससे पहले सतना (Satna) जिले में वैष्णो स्व-सहायता समूह (Vaishno Self Help Group) बंडी के शिवराजपुर केन्द्र में भी धान की बोरियों में मिट्टी और रेत भरकर जमा कराने का मामला सामने आया था.

सरकार को चूना लगाने का नया पैंतरा: स्व-सहायता समूह ने धान की बोरियों में भर दिया रेत, वेयरहाउस में खुली पोल, लाखों का घोटाला हुआ उजागर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus