अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया. बदमाश दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से 1 लाख कैश लेकर फरार हाे गए. यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फरियादी के शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, यह वारदात सेमरिया चौक की है. बताया जा है कि उमेश कुमार तिवारी निवासी खमहिरया इलाहाबाद बैंक से पैसे निकाला और पैसे से भरै बैग को अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर किसी काम के लिए दुसरी ओर चला गया. इस दौरान काला जैकेट पहने एक युवक आया और डिग्गी से पैसे से भरा बैग लेकर बाइक सवार साथी के साथ रफचक्कर हो गया.

व्यापार मेले में बड़ा हादसाः झूले से 15 फीट की ऊंचाई से गिरी महिला, हालत गंभीर, SDM ने दिए जांच के निर्देश

यह वारदात वहां लगे सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो उमेश मौके पर पहुंचा और डिग्गी चेक किया. डिग्गी खाली देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें जैकेट पहने आरोपी और बाइक सवार अन्य एक आरोपी नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी है.

किसान से उठाईगिरी: पलक झपकते ही बदमाश ने डिग्गी से पार किया 40 हजार, वारदात CCTV में कैद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H