यश खरे, कटनी/ रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर (Chhatarpur) से सामने आया है, जहां सागर नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो और अल्टो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं कटनी (Katni) में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। जिससे दो लोग ट्रक में फंस गए। जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

छतरपुर में हादसा

छतरपुर जिले में सागर नेशनल हाईवे ऊजरा गांव के पास स्कॉर्पियो और मारुति अल्टो में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है। घटनास्थल पर ही कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आई है। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस और डायल 100 के माध्यम से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। यह हादसा स्कॉर्पियो और बेगनार कार के आमने सामने से टकराने से हुआ है। जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है. मरने वालों में कार का चालक भी शामिल है।

ग्वालियर में महिला आरक्षक से ऑनलाइन ठगी: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर मांगी जानकारी, खाते से निकाले 22 हजार, मामला दर्ज

इधर, कटनी मैहर हाइवे के केलवारा गांव में 3 ट्रकों की भीषण भिड़ंत हो गई। इस भिड़त में ट्रक में सवार 14 वर्षीय बालक और एक युवक अंदर में ही फंस गए। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस 14 वर्ष के किशोर का पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। साथ ही यूपी 63 एटी 4604 के केबिन में फंसे किशोर सोनू साकेत को कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भिजवा गया। ये पूरा घटना कुठला थाना अंतर्गत केलवारा का है।

MP Corona Update: प्रदेश में 24 घंटे में मिले 35 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus