धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मप्र के सीहोर जिले में तेज हवाओं के साथ 48 घंटे लगातार बारिश हुई. जिससे आम जन मानस के साथ सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नुकसान पहुंचा है. नगर हो या गांव सभी जगह बिजली बार-बार गुल होती रही है. तेज हवा और बारिश ने विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है. जिले में 19 खंभे टूटे और 59 पेड़ लाइन पर गिरे हैं. 2 सब स्टेशन अब भी बंद है.

मप्र में ‘आसमानी आफत’ से हाल बेहाल: भारी बारिश के बाद 16 मार्ग बंद और 100 से अधिक गांव प्रभावित, CM शिवराज ने जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने दिए निर्देश

मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एसई सीके पवार के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 43 और नगरीय क्षेत्र में 16 स्थानों पर पेड़ गिरने या बिजली लाइन से टकराने से बिजली व्यवस्था बाधित हुई. वही 11 केवी के 12 और 33 केवी के 4 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने से भी बिजली सप्लाई में व्यवधान उत्पन्न हुआ.

MP में CM का हवाई सर्वे VIDEO: बाढ़ प्रभावित जिलों का शिवराज ने किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- मैं खड़ा हूं धैर्य रखें, संकट की इस घड़ी से हम बाहर निकलेंगे

मेजर और छोटे फाल्ट हुए उन्हें बीती रात 2 बजे तक पुनः बना दिया गया था. भीगते पानी में इंजीनियर और लाइन स्टाफ कर्तव्य पालन में लगा रहा. सभी फीडर चालू करने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी, फिर भी अभी खाचरोद और बापचा सब स्टेशन बंद है. मेंटिनेंस का कार्य चालू है. 3 पोल गिर जाने से काफी बाधा आई है.

MP: रेलवे का गजब कारनामा, ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

बताया गया है कि बारिश के साथ हवा भी काफी गति से चली. जिससे बिजली के खम्भों और पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है. मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एसई सीके पवार ने कहा कि इस कारण उपभोक्ताओं को काफी असुविधा हुआ है, लेकिन टीम घंटों दिन-रात कर बिजली सप्लाई को चालू करने के लिए कार्य किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus