जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले में संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर (Dr. bhimrao ambedkar) की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला आया है। असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की फोटो हटाकर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की फोटो लगाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर शेयर किया गया। अब वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, पूरा मामला अहमदपुर थाना क्षेत्र के अरनिया सुल्तानपुरा गांव का है। बहुजन समाज पार्टी के नेता कमलेश दोहरे ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को हटाकर उसके साथ छेड़छाड़ की है। लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया है। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

सरकारी जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति स्थापित करने पर विवाद: प्रतिमा हटवाने पहुंचीं इमरती देवी की ग्रामीणों से हुई नोकझोंक, महिलाओं ने चप्पल की माला पहनाने की दी धमकी

मामले में पुलिस का कहना है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग बाबा साहब की फोटो हटाकर दूसरी फोटो लगा रहे हैं। इस बात पर कुछ लोगों ने आपत्ति ली है। मामले में जांच की जाएगी, यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा: भीम आर्मी और सामाजिक संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई नहीं होने पर दी ये चेतावनी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus