मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। सीहोर जिले के बकतरा गांव में आयोजित ‘विकास यात्रा’ के प्रदेशव्यापी समापन कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान (M Shivraj Singh Chouhan) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 18 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण का भूमि पूजन किया। सीएम ने कहा कि विकास यात्राओं के दौरान प्रदेश के गांव-गांव और शहर के हर वार्डों में अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे और लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। वहीं “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” शुरू करने पर महिलाओं ने सीएम को राखी बांधकर आभार जताया।

दलालों से सावधान..: थानेदार ने थाने के बाहर लगाया पोस्टर, लिखा- नि:शुल्क लिखी जाती है रिपोर्ट

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने बहनों का दर्द बचपन से देखा था। बचपन से जो मैंने दर्द और तकलीफ देखी, उसी में से योजनाएं निकलती चली गईं। मैं संकल्प लेता था कि यदि कुछ बना तो कुछ न कुछ जरूर करूंगा। मैंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। तय किया था कि सभी गरीब बेटियों की शादी धूमधाम से होना चाहिए। इसके बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। आज मध्यप्रदेश में 44 लाख 30 हजार लाड़ली लक्ष्मियां हैं। बेटियों की किताबों, यूनिफॉर्म, पढ़ाई-लिखाई और शादी की व्यवस्था के बाद एक कमी रह गई थी। इसके बाद मैंने तय किया कि लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना योजना बनाऊंगा। इस योजना से बहनों के खाते में हर महीने ₹ 1 हजार आएंगे। सीएम ने कहा- ये बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है और इसके साथ ही मेरी जिंदगी की तपस्या पूरी हो जाएगी।

सीएम ने कहा- सामाजिक बुराइयों को लेकर बचपन में ही मैंने आंदोलन में भाग लेना शुरू कर दिया था। जेल भी गया। तब लोग बाबूजी से कहते थे कि भैया, तेरा लड़का गलत रास्ते पर है। आज मैं अपने माता-पिता को प्रणाम करता हूं, उनके कारण ही मैं हूं।

बुधनी में मेडिकल कॉलेज की घोषणा

सीएम ने कहा कि श्रीमहाकाल महालोक की तर्ज पर सलकनपुर में भी देवी जी महालोक बनाया जा रहा है। इसके लिए ₹150 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। नर्मदा जी के किनारे अलग-अलग घाट बन गए हैं। सीएम ने कहा, बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनने वाला है, जल्द ही इसका भी शिलान्यास होगा। विकास और जनता के कल्याण का महायज्ञ चल रहा है। जनता की जिंदगी को सुगम बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘विकास यात्रा’ के समापन समारोह में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया।

Tic Tac Toe पब में हंगामा: 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इधर इंजीनियर के सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus