अनिल मालवीय, इछावर (सीहोर)। सीहोर के इछावर में अल्प वर्षा की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग को लेकर पर्वतारोही मेघा परमार (Megha Parmar) कल से अनशन पर बैठेंगी। उनकी मांग है कि किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा 40 हजार प्रति हेक्टर की दर से जल्द दिया जाए और सरकार धरातल पर जाकर किसानों की समस्या को समझे। मेघा परमार के साथ राजू राजपूत मेवाड़ा भी इछावर के आजाद चौक में अनशन पर बैठेंगे।
कांग्रेस में शामिल होने की ‘सजा’! अब माउंटेनियर मेघा परमार को सांची ने ब्रांड एंबेसडर से हटाया
मई में हुई थीं कांग्रेस में शामिल
बता दें कि ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार 9 मई को छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ की लॉन्चिंग के मौके पर कांग्रेस में शामिल हुई थीं। कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर और फिर सांची दुग्ध संघ के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था।
तब मेघा परमार ने कहा था कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी इसलिए ज्वाइन की है, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो अपने कमिटमेंट को पूरा करती है। कांग्रेस के सहयोग से ही मैं महिलाओं और बेटियों के लिए बेहतर काम कर सकती हूं। बीजेपी सरकार ने अचानक से ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया गया, इससे मुझे काफी आश्चर्य हुआ। मुझे ब्रांड एंबेसडर के पद से भले ही हटा दिया गया, लेकिन मुझे महिलाओं के हितों में काम करने से रोक नहीं सकती। मैं महिलाओं के लिए निरंतर काम करती रहूंगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक